Ye Kashmir Hai -- from Bemisal

 

 
Sung by me

कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है
ये कश्मीर है, ये कश्मीर है
कितनी खूबसूरत ये...

पर्वतों के दरमियाँ हैं
जन्नतों के दरमियाँ हैं
आज के दिन हम यहाँ हैं
साथी ये हमारी तकदीर है
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
ये कशमीर है...

इस ज़मीं से आसमाँ से
फूलों के इस गुलसिताँ से
जाना मुश्किल है यहाँ से
तौबा ये हवा है या ज़ंजीर है
कितनी खूबसूरत ये...

ऐ सखी देख तो नज़ारा
इक अकेला बेसहारा
कौन है वो ग़म का मारा
मुझसा कोई आशिक़ ये दिलगीर है
अरे, कितनी खूबसूरत ये...

Comments